गोंडा में छत गिरने से बड़ा हादसा, एक की मौत, तीन घायल – प्रशासन ने तुरंत संभाली स्थिति

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

घायलों से अस्पताल में मिलते मंडलायुक्त एवं अन्य अधिकारी
घायलों से अस्पताल में मिलते मंडलायुक्त एवं अन्य अधिकारी

गोंडा, 14 सितंबर 2025।शहर के मोहल्ला मेवतियान, पूरे नूरी मस्जिद की गली में रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक पुराने मकान की छत अचानक ढह गई। मकान की छत को तोड़ने का कार्य मजदूरों द्वारा किया जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया। इस दुर्घटना में मौके पर काम कर रहे चार लोग मलबे के नीचे दब गए।

सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और बचाव कार्य तेज़ी से शुरू कराया। देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील, प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, उपजिलाधिकारी सदर अशोक कुमार गुप्ता, तहसीलदार सदर मनीष कुमार, जिला आपदा विशेष राजेश श्रीवास्तव तथा एसडीआरएफ की टीम सहित संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव अभियान की निगरानी करने लगे।

स्थानीय पुलिस व प्रशासन की तत्परता से सभी घायलों को मलबे से सुरक्षित निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों की टीम ने तत्काल उपचार शुरू किया। घायलों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है, हालांकि इस हादसे में राम प्रकाश (पुत्र नन्द राम, आयु 40 वर्ष, निवासी पाण्डेय पुरवा थाना खरगूपुर) की मृत्यु हो गई।

आयुक्त और प्रभारी जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया तथा हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।

 

घायलों की सूची

1. इंतजाम (पुत्र ननकू), आयु 23 वर्ष, निवासी काशीराम कालोनी गोंडा।

2. गुफरान, आयु 20 वर्ष, निवासी राजा मोहल्ला नई बस्ती।

3. शाहिल (पुत्र सोनू), आयु 30 वर्ष, निवासी महराजगंज।

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

हिंद लेखनी न्यूज़, गोंडा (उत्तर प्रदेश) से प्रकाशित एक विश्वसनीय मंच है, जो निष्पक्ष, सटीक और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी खबरें समयबद्ध रूप से प्रस्तुत करता है।

Leave a Comment

और पढ़ें