बीएलओ नियुक्तियों पर उठे सवाल, एसडीएम ने मांगी रिपोर्ट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

करनैलगंज (गोंडा)।पंचायत सामान्य निर्वाचन-2025 की मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया में लगे बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) की नियुक्तियों पर विवाद गहराता जा रहा है। शिकायतों के बाद उप जिलाधिकारी करनैलगंज एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पंचायत) ने खण्ड विकास अधिकारियों व एडीओ पंचायत से स्पष्ट रिपोर्ट मांगी है।

शिकायतों में क्या?

शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि नियुक्त कई बीएलओ वर्तमान प्रधान, पूर्व प्रधान, प्रत्याशी या उनके नजदीकी रिश्तेदार हैं। कुछ बीएलओ तो प्रधानों के साथ सरकारी कार्यों में संलग्न बताए गए हैं। इससे मतदाता सूची की निष्पक्षता पर प्रश्नचिह्न लग रहा है।

एसडीएम का पत्र

उप जिलाधिकारी करनैलगंज द्वारा जारी पत्र (संख्या 926/एसटी (पुनरीक्षण)/2025) में कहा गया है कि यह अब तक स्पष्ट नहीं है कि कितने बीएलओ ने अभिलेख प्राप्त नहीं किए हैं और कितनों को बदलने की आवश्यकता है।

आज देना होगा जवाब

बीडीओ व एडीओ (पंचायत) को निर्देश दिया गया है कि वे आज अपरान्ह 4 बजे तक रिपोर्ट उपलब्ध कराएं, ताकि जिलाधिकारी से अनुमोदन लेकर नए बीएलओ की नियुक्ति की जा सके।

चुनाव में पारदर्शिता

प्रशासन का कहना है कि पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए ही यह कदम उठाया जा रहा है। जल्द ही स्पष्ट होगा कि किन बीएलओ पर कार्रवाई होती है और किनकी जगह नए अधिकारी तैनात किए जाते हैं

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

हिंद लेखनी न्यूज़, गोंडा (उत्तर प्रदेश) से प्रकाशित एक विश्वसनीय मंच है, जो निष्पक्ष, सटीक और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी खबरें समयबद्ध रूप से प्रस्तुत करता है।

Leave a Comment

और पढ़ें