
गोण्डा/बलरामपुर, 05 सितम्बर। सीमावर्ती क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाने के उद्देश्य से बलरामपुर जिले के पचपेड़वा स्थित थारू संग्रहालय में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशिभूषण लाल सुशील ने किया। उन्होंने विभिन्न चिकित्सा कैम्पों का निरीक्षण कर चिकित्साधिकारियों को मरीजों का अनिवार्य फॉलोअप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आयुक्त ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से गर्भवती महिलाओं व बच्चों को दिए जा रहे पोषण की जानकारी ली और विद्यालयों के बच्चों से संवाद कर उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि हर पात्र परिवार तक योजनाओं का लाभ पहुँचना सरकार की प्राथमिकता है।
इसके बाद आयुक्त व जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने ग्राम बढ़वा भूकुरवा में चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होंने वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत गाँव को सभी योजनाओं से संतृप्त करने, बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने तथा मनरेगा से सॉइल इरोजन व फ्लड फाइटिंग कार्य कराने के निर्देश दिए।

Author: HIND LEKHNI NEWS
हिंद लेखनी न्यूज़, गोंडा (उत्तर प्रदेश) से प्रकाशित एक विश्वसनीय मंच है, जो निष्पक्ष, सटीक और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी खबरें समयबद्ध रूप से प्रस्तुत करता है।