
उपजिलाधिकारी से की भेंट, लंबित जन्म प्रमाण पत्रों के शीघ्र निस्तारण हेतु सौंपा ज्ञापन
करनैलगंज (गोंडा), 28 अगस्त 2025।तहसील करनैलगंज में आज एक अहम अवसर पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, गोंडा के प्रतिनिधि मंडल ने उपजिलाधिकारी से औपचारिक भेंट की। इस दौरान न केवल उपजिलाधिकारी का तहसील में स्वागत किया गया बल्कि शिक्षकों के संगठन ने प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लंबित जन्म प्रमाण पत्रों के शीघ्र निस्तारण की मांग करते हुए एक विस्तृत ज्ञापन भी सौंपा।
संगठन ने रखा छात्रों के भविष्य का सवाल
शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी को अवगत कराया कि तहसील स्तर पर बड़ी संख्या में प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के जन्म प्रमाण पत्र लंबित पड़े हुए हैं, जिससे न केवल छात्रों को कठिनाई हो रही है बल्कि उनके आगे की शैक्षिक प्रक्रिया, छात्रवृत्ति और अन्य योजनाओं का लाभ उठाने में भी समस्या आ रही है।
प्रतिनिधियों ने मांग की कि प्रशासन इस मामले को प्राथमिकता देते हुए लंबित प्रमाण पत्रों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करे, ताकि बच्चों और उनके अभिभावकों को राहत मिल सके।
स्वागत और सम्मान का आयोजन
सिर्फ ज्ञापन ही नहीं, बल्कि इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी का तहसील परिसर में स्वागत भी किया। शिक्षकों ने इसे एक अवसर बताया कि प्रशासन और संगठन मिलकर शिक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत बना सकते हैं।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल रहे प्रमुख पदाधिकारी
इस अवसर पर संगठन की ओर से पहुँचे प्रतिनिधि मंडल में कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। इनमें –
जिला अध्यक्ष – श्री आनंद त्रिपाठी
जिला कोषाध्यक्ष – श्री दिनेश सिंह
जिला उपाध्यक्ष एवं परसपुर ब्लॉक अध्यक्ष – श्री इंद्र प्रताप सिंह
करनैलगंज ब्लॉक अध्यक्ष – श्री तेज बहादुर सिंह
इन पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि संगठन सदैव शिक्षा और विद्यार्थियों के हित में कार्य करता आया है और आगे भी करता रहेगा।
प्रशासन के साथ सहयोग की भावना की
शिक्षक संघ ने उपजिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि संगठन प्रशासन के हर प्रयास में सहयोग करेगा, लेकिन साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि शिक्षा और छात्रों के हितों से जुड़े मुद्दों पर संगठन हमेशा मुखर रहेगा।
मुख्य बिंदु
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, गोंडा के प्रतिनिधियों ने 28 अगस्त 2025 को उपजिलाधिकारी करनैलगंज से मुलाकात की।
उपजिलाधिकारी का तहसील में संगठन की ओर से स्वागत और अभिनंदन किया गया।
संघ ने ज्ञापन सौंपकर छात्र-छात्राओं के लंबित जन्म प्रमाण पत्रों के शीघ्र निस्तारण की मांग की।
प्रतिनिधि मंडल में जिला अध्यक्ष आनंद त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष दिनेश सिंह, उपाध्यक्ष इंद्र प्रताप सिंह और ब्लॉक अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह शामिल रहे।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)