मवाना में भूमाफिया व हिस्ट्रीशीटर नेताओं पर गंभीर आरोप, श्री शिव मंदिर व रामलीला समिति से 10 लाख रुपये हड़पने का मामला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मवाना (मेरठ)। मवाना क्षेत्र में भूमाफिया और हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर गंभीर आरोप लगे हैं। श्रीमती अनीता गुप्ता, निवासी मोहल्ला कल्याण सिंह, मवाना ने उपजिलाधिकारी मवाना को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की है कि सपा नेता विनोद गुप्ता और उनके भाई मदन गुप्ता पुत्रगण स्व. शांति शरण, निवासी गुडमंडी, मवाना ने कुटरचित दस्तावेजों के आधार पर श्री शिव मंदिर और रामलीला समिति की लगभग 10 लाख रुपये की धनराशि गमन कर ली है।

प्रार्थना पत्र में उल्लेख है कि उपजिलाधिकारी कार्यालय द्वारा 26 सितम्बर 2023 को पत्र संख्या 494/एस.टी.-मवाना/2023 के माध्यम से जिला सहकारी बैंक, गुडमंडी मवाना के खाते (संख्या 00312105000022) से विनोद गुप्ता द्वारा धन निकासी पर रोक लगा दी गई थी। इसके बावजूद आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए उक्त खाते से लगभग 10 लाख रुपये निकाल लिए।

शिकायत में यह भी कहा गया है कि आरोपी विनोद गुप्ता और मदन गुप्ता के खिलाफ पहले से ही थाना मवाना में बलात्कार, एससी/एसटी एक्ट, चोरी, लूट, और जानलेवा हमले जैसी गंभीर धाराओं में करीब 12 मुकदमे दर्ज हैं।

श्रीमती अनीता गुप्ता ने उपजिलाधिकारी मवाना से मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लेकर आरोपियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही उन्होंने मण्डलायुक्त मेरठ और जिलाधिकारी मेरठ को भी प्रार्थना पत्र की प्रतिलिपि प्रेषित की है।

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें