
महिला कल्याण विभाग ने दी योजनाओं व हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी।
गोण्डा, 28 अगस्त 2025।बेलसर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में महिला कल्याण विभाग की ओर से एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को महिलाओं और बालिकाओं से संबंधित सरकारी योजनाओं, उनके अधिकारों और सुरक्षा उपायों के बारे में जानकारी देना रहा।कार्यक्रम में प्रतिभागियों को विभाग द्वारा संचालित विभिन्न टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई, ताकि किसी भी समस्या या आपात स्थिति में वे तुरंत सहायता प्राप्त कर सकें।
अधिकारों और योजनाओं पर दी जानकारी
जिला मिशन कोऑर्डिनेटर शिवेन्द्र श्रीवास्तव ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि सरकार महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। उन्होंने विस्तार से मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और स्पॉन्सरशिप योजना की जानकारी दी।
जेंडर स्पेशलिस्ट ज्योत्सना सिंह ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हर बालिका को आत्मनिर्भर बनना चाहिए, अपने अधिकारों को पहचानना चाहिए और शिक्षा को हमेशा प्राथमिकता देनी चाहिए। वहीं, जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार आर्य ने छात्राओं से कहा कि “पढ़ी-लिखी और जागरूक बालिका ही आगे चलकर एक सशक्त समाज का निर्माण कर सकती है।”
पम्पलेट वितरित, छात्राओं को दी प्रेरणा
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को योजनाओं और सुरक्षा संबंधी जानकारी से जुड़े पम्पलेट भी वितरित किए गए।इस अवसर पर विद्यालय की वार्डेन सविता मिश्रा तथा अध्यापिकाएँ सुमन पाण्डेय, बबिता गुप्ता, शशि और विन्ध्यवासिनी भी मौजूद रहे।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)