
मेरठ।मवाना में दलित समाज के सुरेन्द्र कुमार उर्फ़ पप्पू जाटव पर कुख्यात भू-माफिया और हिस्ट्रीशीटर गैंग ने एक बार फिर जानलेवा हमला किया। आरोप है कि 13 अप्रैल 2025 को शिव मंदिर, गुड़ मंडी में पूजा के लिए जा रहे सुरेन्द्र कुमार को बाहुबली अमर गुप्ता, मदन गुप्ता, विनोद गुप्ता और यश गुप्ता ने रोककर जातिसूचक गालियाँ दीं और धमकी दी कि “अगर दोबारा मंदिर में घुसे तो जिंदा नहीं बचोगे।”
पीड़ित ने आरोप लगाया कि इस पूरी घटना की CCTV फुटेज मंदिर में लगे कैमरों में दर्ज है। यही नहीं, इन अपराधियों पर पहले से ही बलात्कार, पास्को एक्ट, एससी/एसटी एक्ट समेत दर्जनों गंभीर धाराओं में 12 मुकदमे दर्ज हैं, बावजूद इसके यह गैंग खुलेआम घूम रहा है।
सुरेन्द्र जाटव का आरोप है कि इन बाहुबलियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है और स्थानीय पुलिस इनके होटल इन्द्रप्रस्थ में रोजाना दावत उड़ाती है। इसी कारण पुलिस इन अपराधियों पर कार्रवाई करने से बचती है। पीड़ित का कहना है कि दलितों को मंदिर में प्रवेश से रोकना, मारपीट करना और जान से मारने की धमकी देना इनका पुराना खेल है।
जाटव ने अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ से गुहार लगाई है कि 23 अक्टूबर 2024 और 13 अप्रैल 2025 की घटनाओं का संज्ञान लेकर इन पेशेवर अपराधियों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि वह और उनका परिवार भयमुक्त होकर जी सकें।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)