
करनैलगंज (गोण्डा)। नगर के गुड़ाही मोहल्ला में इस वर्ष गणेशोत्सव बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा-भाव से मनाया जा रहा है। 27 अगस्त से 31 अगस्त 2025 तक चलने वाले इस आयोजन में प्रतिदिन सुबह-शाम भक्तिमय माहौल के बीच विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मनौतियों के राजा विघ्नहर्ता श्री गणेश जी महाराज की स्थापना के साथ ही पूरे क्षेत्र में धार्मिक और सांस्कृतिक रंग छा गया है।
प्रतिदिन हो रही विशेष आरती और प्रसाद वितरण
गणेशोत्सव के दौरान प्रतिदिन रात्रि 8 बजे भव्य आरती का आयोजन किया जा रहा है। आरती के बाद भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाता है। बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और श्रद्धालु परिवार आरती में शामिल होकर प्रभु गणेश की स्तुति कर रहे हैं। पूरे मोहल्ले में धार्मिक भजनों की गूंज सुनाई दे रही है और वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।
धार्मिक अनुष्ठानों की श्रृंखला
28 अगस्त को गणेश जी का दूर्वाभिषेक संपन्न होगा, जिसमें श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
29 अगस्त की संध्या 7 बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। स्थानीय कलाकारों और भजन मंडलियों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध करेंगे।
30 अगस्त को सायं 4 बजे से सुंदरकांड पाठ के साथ-साथ आरती थाल पुरस्कार कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें भक्तगण उत्साहपूर्वक हिस्सा लेंगे।
विशाल भंडारा और शोभायात्रा की तैयारियां
31 अगस्त को दोपहर में कन्या भोज और विशाल भंडारे का आयोजन होगा। इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। वहीं 1 सितंबर को दोपहर 12 बजे से भव्य शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली जाएगी। शोभायात्रा संतोषी माता मंदिर पहुँचकर आरती के बाद सरयू तट पर मूर्ति विसर्जन के साथ संपन्न होगी। शोभायात्रा के दौरान नगर में भक्ति और उत्साह का दृश्य देखने को मिलेगा।
समिति और आयोजकों की सक्रिय भूमिका
गणेशोत्सव के सफल आयोजन के लिए गणेश महत्व समिति सक्रिय भूमिका निभा रही है। समिति के अध्यक्ष विजय कुमार सोनी, महामंत्री अभिषेक पुरवार, तथा सदस्य नन्द लाल सोनी, घनश्याम तिवारी, योगेश सोनी, हरि गोपाल वैश्य, सुमित जैन और कन्हैया लाल वर्मा सहित कई अन्य कार्यकर्ता लगातार आयोजन में जुटे हुए हैं। समिति ने नगरवासियों से शांति और सौहार्द बनाए रखते हुए अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।
नगरवासियों में उत्साह और उमंग
गणेशोत्सव को लेकर नगरवासियों में विशेष उत्साह है। बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इस धार्मिक माहौल का आनंद ले रहे हैं। भजन-कीर्तन, सुंदरकांड पाठ और भंडारे जैसे कार्यक्रमों ने पूरे मोहल्ले को भक्ति रस में डुबो दिया है। वहीं, आगामी शोभायात्रा को लेकर नगर में तैयारियों का दौर जारी है।
गणेशोत्सव न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह नगर की सामाजिक एकता और सांस्कृतिक विरासत को भी मजबूत करता है। करनैलगंज में इस बार का गणेशोत्सव लोगों की आस्था, भक्ति और उत्साह का अनूठा संगम बन चुका है।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)