गोंडा में बजाज हिंदुस्तान शुगर मिल में फर्जीवाड़ा, 15 पर मुकदमा दर्ज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोंडा। जिले में बड़े पैमाने पर गन्ना आपूर्ति में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड कुंदरखी इकाई में वर्ष 2012-13 के पेराई सत्र के दौरान फर्जी दस्तावेजों के सहारे 26,502 क्विंटल गन्ना बेचे जाने का खुलासा हुआ है। इस मामले में 15 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

गोपनीय शिकायत के आधार पर मिल प्रबंधन ने जांच कराई, जिसमें आरोप सही पाए गए। जांच में यह सामने आया कि उस समय मिल में कार्यरत तौल लिपिक सकलराज सिंह ने अपने भाई, कुछ खातेदारों और ग्रामवासियों के साथ मिलकर फर्जीवाड़ा किया। उन्होंने कलावती, माधुरी सिंह, रामखेलावन, संजय कुमार, संतोष कुमार, सरला सिंह, सरोज सिंह, त्रिलोकी सिंह, उमेश प्रताप सिंह, दिनेश प्रताप सिंह, राम सिंह, आनंद प्रताप, छोटे लाल और दिनेश कुमार सिंह के नाम से फर्जी गन्ना आपूर्ति के अभिलेख तैयार किए।

इन्हीं दस्तावेजों के सहारे मिल में गन्ने की फर्जी बिक्री की गई। मामले की पुष्टि होने के बाद बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड कुंदरखी के प्रबंधक (सुरक्षा) कमलेश मणि तिवारी ने मोतीगंज थाने में तहरीर दी। पुलिस ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए सभी 15 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।

 

Hind Lekhni News
Author: Hind Lekhni News

"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)

Leave a Comment

और पढ़ें