कजरीतीज पर ‘प्रेम का पंडाल’ : हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल/मसूद आलम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोण्डा/कर्नलगंज।कजरीतीज पर्व पर सरयू तट स्थित करनैलगंज-पृथ्वीनाथ मंदिर मार्ग पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मसूद आलम खां द्वारा 18वें वर्ष भी ‘प्रेम का पंडाल’ लगाया गया। इस पंडाल में कांवड़ियों और श्रद्धालुओं को फल वितरण कर उनकी सेवा की गई।

ज्ञात हो कि मसूद आलम खां बीते 18 वर्षों से कजरीतीज के अवसर पर यह पंडाल लगाते आ रहे हैं। इसे स्थानीय लोग प्रेम का पंडाल के नाम से जानते हैं। इस आयोजन का उद्देश्य आपसी भाईचारा, सद्भाव और गंगा-जमुनी तहजीब को मजबूत करना है। इस मौके पर खां ने देशवासियों को कजरीतीज की शुभकामनाएँ दीं।

पूर्वांचल में कजरीतीज पर्व आस्था और उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन लाखों की संख्या में शिवभक्त मंदिरों में जलाभिषेक कर पुण्य प्राप्त करते हैं। इसी क्रम में जहाँ हजारों पंडाल पुण्य के लिए लगाए जाते हैं, वहीं मसूद आलम खां का यह पंडाल सामाजिक सौहार्द और प्रेम का संदेश देता है।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष वकार खान, पूर्व चेयरमैन निसार अहमद अंसारी, जियाउर्रहमान खान, युवा नेता सुफियान खान, सभासद फरमान, कृष्ण चंद्र पांडे, राजू वर्मा, विकास प्रजापति, जियालहक शाह, आसिफ लारी, मोबीन खां, महफूज खां, मुराद अली सलमानी, अर्शी बाबा, विवेक मिश्रा, अर्जुन यादव, रामराज गौतम, इरफान खान, सलमान खान, खान साहब हलधरमऊ सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

 

Hind Lekhni News
Author: Hind Lekhni News

"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)

Leave a Comment

और पढ़ें