
कटरा बाजार, गोण्डा।कटरा बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम गोड़वा नसीरपुर की एक वृद्ध महिला ने पड़ोसियों पर मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता फातिमा पत्नी अली अज्मद ने बताया कि 14 अगस्त की शाम करीब 8 बजे बच्चों के आपसी विवाद को लेकर पड़ोसन मुन्नी पत्नी निसार, पुन्न निसार और सोना पत्नी असरफ ने एकजुट होकर उसके घर में घुसकर बुरी तरह से पिटाई कर दी। पीड़िता ने कहा कि मारपीट के दौरान उसे गंभीर चोटें आईं और सीने में तेज दर्द हुआ, जिसके लिए उसने एक्स-रे भी कराया है।
फातिमा का कहना है कि उसने घटना की सूचना स्थानीय थाना कटरा बाजार में लिखित प्रार्थना पत्र देकर दी थी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस की उदासीनता से परेशान होकर उसने उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है।
वृद्ध महिला ने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)