भटौरा बाबा दर्शन के दौरान 14 वर्षीय किशोर की मौत, परिवार में कोहराम

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कर्नलगंज (गोंडा)।भटौरा बाबा मंदिर में दर्शन करने आए एक 14 वर्षीय किशोर की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मृतक की पहचान आर्यन पुत्र दिनेश कुमार, निवासी रानी मऊ सेफ, थाना टिकैत नगर, जनपद बाराबंकी के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, आर्यन की तबीयत पहले से खराब चल रही थी। परिजन इसे छाया मानकर रविवार को भटौरा बाबा के दर्शन के लिए लाए थे। परिवार का कहना है कि आर्यन फेरी करने के लिए तैयार नहीं था, लेकिन बाबा ने उसे फेरी करवाने की बात कही। इसी दौरान अचानक आर्यन मंदिर परिसर में बेहोश होकर गिर पड़ा।घटना के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों और परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पहुँचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।अचानक हुई इस घटना से परिवारजन बेहाल हैं और पूरे गांव-क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई है।

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें