कर्नलगंज बिजली विभाग में भ्रष्टाचार का करंट – अफसरों की मिलीभगत से फर्जी कंप्यूटर ऑपरेटर तैनात

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कर्नलगंज विद्युत विभाग में अवैध वसूली का खेल, अफसरों की मिलीभगत से फर्जी कंप्यूटर ऑपरेटर तैनात

 

कर्नलगंज। बिजली विभाग कर्नलगंज भ्रष्टाचार का अड्डा बन चुका है। विभाग के एक्सियन कार्यालय में बड़े बाबू सचिन और कुछ स्थानीय अधिकारियों की सांठगांठ से अवैध तरीके से वसूली कराने का गोरखधंधा खुलेआम चल रहा है।

सूत्रों का दावा है कि विभाग में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर दीपक का ट्रांसफर गोण्डा कर दिया गया है और कर्नलगंज से कंप्यूटर ऑपरेटर का पद ही समाप्त कर दिया गया है। बावजूद इसके, विभागीय अधिकारियों ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए एक अवैध व्यक्ति को ऑपरेटर बनाकर बैठा दिया है। यही व्यक्ति अब दलाल की तरह काम कर रहा है और वसूली का सारा पैसा अधिकारियों तक पहुंचा रहा है।

स्थानीय कर्मचारियों का कहना है कि यह व्यवस्था इसलिए बनाई गई है ताकि सरकारी पद पर बैठे व्यक्ति की जवाबदेही न बने और सारा पैसा गैरकानूनी तरीके से निजी हाथों से सीधे अफसरों तक पहुंच सके।इस घोटाले की जानकारी लेने के लिए एसडीओ और जेई से कई बार फोन पर संपर्क किया गया, लेकिन दोनों ही अफसरों ने कॉल रिसीव करना उचित नहीं समझा। उनके इस रवैये से विभागीय मिलीभगत और धांधली की आशंका और गहरी हो जाती है।जनता का सवाल है कि आखिर कब तक कर्नलगंज का बिजली विभाग भ्रष्टाचार की अंधेरी गलियों में डूबा रहेगा और कब तक आम उपभोक्ता इसका खामियाजा भुगतता रहेगा? अब जरूरत है कि उच्च अधिकारी पूरे प्रकरण की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करें।

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें