

मऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने मंगलवार को अदालत में सरेंडर किया। इस दौरान कोर्ट परिसर में उनकी गाड़ी खड़ी होने पर विवाद की स्थिति बन गई।बार काउंसिल के महामंत्री अजय सिंह ने मंत्री की गाड़ी को परिसर से बाहर कराते हुए सख्त लहजे में कहा – “यह सचिवालय नहीं, न्यायालय है।” उनके निर्देश पर गाड़ी को तुरंत कोर्ट परिसर से बाहर करवा दिया गया।इस घटना से कोर्ट परिसर में हलचल मच गई और वहां मौजूद लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया। हालांकि बाद में माहौल सामान्य हो गया।मंत्री के सरेंडर और कोर्ट परिसर में गाड़ी को बाहर निकालने की कार्रवाई ने एक बार फिर न्यायालय की गरिमा और नियम-कानून की गंभीरता को सामने ला दिया है।

Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज