
करनैलगंज, गोंडा। नगर व आसपास के इलाकों में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आज़ादी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बच्चों और नौजवानों में देश के प्रति प्रेम और जोश का अनोखा जज़्बा देखने को मिला। क्षेत्र के विभिन्न संस्थानों में ज़िम्मेदारों द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान, देशगीत, नाटकीय कार्यक्रम और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान पर विशेष चर्चा की गई।
गाड़ी बाज़ार मोहल्ले के तामीरे हयात स्कूल में हाजी मोहम्मद शोएब और हाजी मोहम्मद जुनैद ने ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस के महत्व व स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान पर प्रकाश डाला। बच्चों को अनुशासन और देशप्रेम की राह पर चलने की प्रेरणा भी दी गई।अल खिदमत यूथ फ़ाउंडेशन की ओर से शमीम अहमद अच्छन के संरक्षण में विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें जमील सभासद, फहीम अहमद पप्पू, ज़ीशान अंसारी, तालिब, परवेज़ आलम, आमिर वारसी, एबरार एडवोकेट सहित नगर के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। यह यात्रा तहसील रोड होते हुए घंटाघर पहुंचकर समाप्त हुई।इसी क्रम में लारी दवाखाना पर अशफाक लारी, फैज़ान लारी, अब्दुल्ला आबिद, जुनैद शीबू, सैफ, नूर फ़राज़ सहित अन्य लोगों ने भी तिरंगा फहराकर देशभक्ति का जश्न मनाया।स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कर्नलगंज ने “हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई, आपस में सब भाई-भाई” का संदेश देते हुए गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल पेश की।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)