गोंडा में स्कूल बसों पर शिकंजा — 17 अगस्त को होगी फिटनेस की अंतिम परीक्षा!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोंडा में स्कूल वाहन मालिकों पर सख्ती, 17 अगस्त को कराएं फिटनेस चेक — वरना सड़क से होंगे बाहर।


“स्कूल वाहनों की स्वास्थ्य जांच 17 अगस्त को, अनुपालन न करने पर होगी कार्रवाई।”

गोंडा, 14 अगस्त 2025 — अब स्कूल प्रबंधन अपनी लापरवाही नहीं छिपा पाएंगे। जनपद गोंडा के सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों के नाम पर पंजीकृत वाहनों की फिटनेस जांच के लिए परिवहन विभाग ने सख्त आदेश जारी कर दिया है। जिन वाहनों का स्वास्थ्य (फिटनेस) प्रमाणपत्र समाप्त हो चुका है, उनके लिए 17 अगस्त 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विशेष व्यवस्था की गई है।निर्धारित तिथि को स्कूल प्रबंधन अपने वाहन ‘अध्याय 9(क)’ के अनुरूप निर्मित कराकर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, गोंडा के परिसर में प्रस्तुत कर स्वास्थ्य प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं।सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी का साफ कहना है — यदि निर्धारित तिथि पर वाहन प्रस्तुत नहीं हुए या फिटनेस प्रमाणपत्र का नवीनीकरण नहीं कराया गया, तो नियमों के तहत सीधी प्रवर्तन कार्रवाई होगी। सिर्फ यही नहीं, ऐसे वाहनों को ब्लैकलिस्ट कर सड़कों से पूरी तरह हटा दिया जाएगा और संचालन रोकने के आदेश संबंधित थानों को भेज दिए जाएंगे।

परिवहन विभाग का यह कदम स्पष्ट संदेश देता है कि बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग ने जनपद के सभी स्कूल प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों से अपील की है कि समय पर स्वास्थ्य प्रमाणपत्र का नवीनीकरण कराकर विद्यार्थियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें और किसी भी प्रकार की कार्रवाई से बचें।

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें