
मनकापुर गोंडा : सूत्रों से मिली खबर के अनुसार केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री के खिलाफ FIR दर्ज करने का कोर्ट का आदेशजमीनी विवाद के मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। मंत्री पर आरोप है कि उन्होंने अपने निजी सचिव राजेश सिंह और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर एक महिला की जमीन धोखाधड़ी से हड़प ली।पीड़िता का आरोप है कि पुराने स्टाम्प पेपर पर दूसरी महिला के नाम जमीन लिखवाई गई। इस मामले में पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर पर पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट (एफआर) लगा दी थी। एफआर को चुनौती देते हुए पीड़िता ने एमपी-एमएलए कोर्ट में गुहार लगाई, जिसके बाद कोर्ट ने मामले की पुनः विवेचना के आदेश दिए।पीड़िता का कहना है कि विवेचना शुरू होने के बाद से उसे लगातार धमकियां दी जा रही हैं। परेशान होकर उसने दोबारा कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट ने शिकायत को गंभीर मानते हुए मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह, निजी सचिव राजेश सिंह सहित कुल चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)