बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जल शक्ति मंत्री ने किया दौरा, राहत सामग्री वितरित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोंडा। तहसील तरबगंज के बाढ़ प्रभावित ग्राम ऐलीपरसौली एवं ब्यौंदा माझा में रविवार को उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने दौरा कर बाढ़ पीड़ितों का हालचाल लिया और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उनके साथ तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पांडेय एवं जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन भी मौजूद रहीं।

मंत्री ने प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री किट वितरित की, जिसमें खाद्य सामग्री, दवाइयाँ, पीने का साफ पानी, साबुन, सैनिटरी नैपकिन, टॉर्च और मोमबत्तियां शामिल थीं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राहत और बचाव कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो तथा प्रभावित लोगों तक त्वरित सहायता पहुँचाई जाए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है और जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि राहत शिविर स्थापित कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है और सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि वर्मा, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय, उपजिलाधिकारी तरबगंज विश्वामित्र, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें