
गोंडा/अयोध्या। सरयू नदी का जलस्तर लगातार उतार-चढ़ाव के दौर से गुजर रहा है। रविवार सुबह 8 बजे एल्गिन ब्रिज पर जलस्तर 106.410 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान (D.L- 106.070 मीटर) से 0.34 मीटर ऊपर है। यहां पानी की धार तेज होने के कारण रुझान बढ़ता हुआ (Rising) दर्ज किया गया है।वहीं अयोध्या में जलस्तर 93.180 मीटर रिकॉर्ड हुआ, जो खतरे के निशान (D.L- 92.730 मीटर) से ऊपर है, लेकिन यहां रुझान घटता हुआ (Receding) है।जल संसाधन विभाग के अनुसार, सरयू नदी में कुल 2,94,997 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज हो रहा है, जिसमें 1,37,234 क्यूसेक पानी गिरीजा से, 1,46,172 क्यूसेक पानी शारदा बैराज से और 11,591 क्यूसेक पानी सरयू बैराज से छोड़ा जा रहा है। कुल डिस्चार्ज में रुझान घटता हुआ देखा जा रहा है।प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की अपील की है, साथ ही बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)