“डीएम प्रियंका निरंजन ने संभाली मोर्चा, खुद बांटी राहत सामग्री”

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

करनैलगंज के नकहरा गांव में बाढ़ पीड़ितों से सीधा संवाद, राहत सामग्री और मेडिकल कैंप के साथ प्रशासन हर पल मदद के लिए तैयार।

गोंडा, 09 अगस्त 2025।तहसील करनैलगंज के बाढ़ प्रभावित ग्राम नकहरा में शनिवार को जिलाधिकारी गोंडा श्रीमती प्रियंका निरंजन ने स्थलीय निरीक्षण कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने बाढ़ से प्रभावित लोगों की समस्याओं को सुना और उनकी तत्काल सहायता के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में प्रशासन हर संभव मदद के लिए तैयार है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी प्रभावित परिवारों को समय से राहत सामग्री, सुरक्षित आश्रय और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं तथा कोई भी पात्र व्यक्ति सहायता से वंचित न रह जाए।निरीक्षण के उपरांत जिलाधिकारी ने स्वयं ग्रामीणों को राहत सामग्री किट वितरित की, जिसमें सूखा राशन, दवाइयाँ, स्वच्छ पेयजल, साफ-सफाई का सामान और दैनिक जरूरत की वस्तुएं शामिल थीं। साथ ही, मौके पर लगाए गए मेडिकल कैंप में ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई और आवश्यक दवाइयाँ दी गईं।

इस अवसर पर तहसीलदार करनैलगंज, आपदा प्रबंधन टीम, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं ग्राम स्तरीय कर्मचारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से अफवाहों से बचने, सुरक्षित स्थानों पर रहने और बच्चों व बुजुर्गों की विशेष देखभाल करने की अपील की । प्रशासन लगातार बाढ़ की स्थिति पर नज़र बनाए हुए है और राहत व बचाव कार्यों को तेज़ी से अंजाम दिया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी करनैलगंज यशवंत राव, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली करनैलगंज सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

Hind Lekhni News
Author: Hind Lekhni News

"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)

Leave a Comment

और पढ़ें