

गोंडा, 4 अगस्त 2025:आज कलेक्ट्रेट सभागार में “हर घर तिरंगा” कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी महोदया ने की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी महोदया सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि “हर घर तिरंगा” अभियान को सफल बनाने के लिए व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम देशभक्ति की भावना को जागृत करने के साथ-साथ लोगों को राष्ट्रीय ध्वज के महत्व से अवगत कराने का एक सशक्त माध्यम है।मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों, नगर निकायों, शिक्षण संस्थानों एवं सरकारी कार्यालयों में तिरंगा फहराने की व्यवस्था समय से सुनिश्चित की जाए। साथ ही, स्कूलों व कॉलेजों में देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।बैठक में अभियान के सफल संचालन के लिए विभागवार जिम्मेदारियां तय की गईं और समयबद्ध कार्य योजना प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए गए।जिलाधिकारी ने कहा कि “हर घर तिरंगा” केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह हमारी एकता और अखंडता का प्रतीक है। सभी अधिकारीगण इस अभियान को गंभीरता से लें और सुनिश्चित करें कि जनपद के प्रत्येक घर पर 13 से 15 अगस्त के बीच तिरंगा लहराए।

Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज