ब्लॉक परिसर में भरा पानी, घुटनों तक जलजमाव ने खोली विकास की पोल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


आज का दैनिक समाचार पत्र पढ़े


कर्नलगंज (गोंडा), 4 अगस्त 2025“चिराग तले अंधेरा”—यह कहावत इन दिनों कर्नलगंज ब्लॉक परिसर पर सटीक बैठती नजर आ रही है। जहां से ग्रामों के विकास की योजनाएं बनती हैं, वही परिसर खुद विकासहीनता और अव्यवस्था की चपेट में है।रविवार की बारिश ने ब्लॉक परिसर की पोल खोल दी। पूरे परिसर में घुटनों तक पानी भर गया, जिससे वहां खड़ी गाड़ियां के चक्के पानी में डूब गईं। परिसर से होकर बिल्डिंग के अंदर जाने वाले कर्मचारियों और अपने आवास पर पानी में हिल-हिलकर जाना पड़ा। एक कर्मचारी को अपनी मोटरसाइकिल पानी में चलाते हुए पानी से बाहर निकालते देखा गया, जो इस बदहाल व्यवस्था का सजीव उदाहरण बना।यह विडंबना है कि ग्रामों के विकास की बुनियाद रखने वाले दफ्तर की हालत यह है, तो बाकी गांवों का हाल समझना मुश्किल नहीं। स्थानीय लोगों ने सवाल उठाया है कि जब ब्लॉक कार्यालय की स्थिति ऐसी है, तो ग्रामीण विकास की योजनाएं धरातल पर कैसे उतरेंगी?जनता और कर्मचारी दोनों ने प्रशासन से ब्लॉक परिसर की जल निकासी और समुचित व्यवस्था की मांग की है, ताकि आने वाले दिनों में ऐसी परेशानियों से बचा जा सके।

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें