


करनैलगंज (गोंडा), 16 जुलाई 2025 —वृक्षारोपण अभियान 2025 के तहत करनैलगंज-गोंडा मार्ग पर लगाए गए पौधों का आज प्रमुख वन संरक्षक, लखनऊ श्री सुनील कुमार चौधरी द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पौधों की स्थिति, संरक्षण व्यवस्था एवं देखरेख की गुणवत्ता का गहन मूल्यांकन किया।
श्री चौधरी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी लगाए गए पौधों की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए, साथ ही सिंचाई, बाड़बंदी और देखभाल की समुचित व्यवस्था की जाए ताकि पौधे सफलतापूर्वक विकसित हो सकें। उन्होंने कहा कि
“वृक्षारोपण केवल औपचारिकता नहीं, यह पर्यावरण की रक्षा और भावी पीढ़ी के लिए स्वच्छ वायु का संकल्प है।”
निरीक्षण के दौरान वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी एवं ग्रामवासी भी उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने भी वृक्षों की सुरक्षा में सहयोग का आश्वासन दिया।
यह निरीक्षण अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उत्तर प्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता और सक्रियता को दर्शाता है। इस अवसर पर वन विभाग द्वारा चलाए जा रहे हरित मिशन की भी सराहना की गई।
