


गोंडा, 15 जुलाई 2025 —गोंडा जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) द्वारा चलाए जा रहे महासदस्यता अभियान के अंतर्गत जिले के विभिन्न इंटर कॉलेजों में परिषद् के कार्यकर्ताओं ने पहुँचकर हजारों छात्र-छात्राओं को संगठन की सदस्यता दिलाई। इस अभियान के माध्यम से छात्रों में राष्ट्रभक्ति, सामाजिक चेतना और नेतृत्व के संस्कारों को जाग्रत करने का संदेश दिया गया।
इस महासदस्यता अभियान का शुभारंभ जिला प्रमुख डॉ. पवन कुमार शुक्ला द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,
“विद्यार्थी परिषद् एक ऐसा संगठन है, जो ज्ञान, शील और एकता के मूल मंत्र पर कार्य करता है। यहां विद्यार्थी केवल शिक्षा नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण और राष्ट्र सेवा की भावना से ओतप्रोत होते हैं।”
कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री हरिओम शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा,
“हम विद्यार्थी परिषद् के सदस्य इसलिए बनेंगे क्योंकि यह संगठन स्वामी विवेकानंद के राष्ट्रवाद के सिद्धांतों पर आधारित है। परिषद् केवल एक छात्र संगठन नहीं, बल्कि यह एक वैचारिक आंदोलन है जो युवाओं को भारत के पुनर्निर्माण के लिए तैयार करता है।”
इस अवसर पर जिला संयोजक मनीष सिंह कनौजिया समेत परिषद् के कई अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं में संगठन के प्रति उत्साह और जागरूकता देखने को मिली।
इस महासदस्यता अभियान ने न सिर्फ परिषद् की सदस्य संख्या को बढ़ाया, बल्कि छात्रों में देशभक्ति, अनुशासन और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी प्रबल किया।
रिपोर्ट: हिंद लेखनी न्यूज़, गोंडा
️ संवाददाता: [पवनदेव सिंह]
️ 15 जुलाई 2025
