


गोण्डा/अयोध्या, 12 जुलाई 2025, शाम 8:00 बजे — सरयू नदी के जलस्तर में फिलहाल कोई बड़ी वृद्धि नहीं देखी जा रही है। एल्गिन ब्रिज पर जलस्तर 105.400 मीटर दर्ज किया गया है, जो कि डेंजर लेवल (D.L.) 106.070 मीटर से 0.67 मीटर नीचे है। यहां नदी का रुझान घटाव (Receding) की ओर है, जो राहत की बात है।
वहीं, अयोध्या में सरयू नदी का जलस्तर 91.800 मीटर दर्ज किया गया है, जो डेंजर लेवल 92.730 मीटर और हाई फ्लड लेवल (H.F.L.) 94.010 मीटर से नीचे बना हुआ है। यहां जल प्रवृत्ति स्थिर (Steady) है।
कुल जल निकासी (Total Discharge) 75,278 क्यूसेक मापी गई है, जिसमें—
- गिरिजा नदी से 49,159 क्यूसेक,
- शारदा बैराज से 24,400 क्यूसेक,
- और सरयू बैराज से 1,719 क्यूसेक पानी का बहाव शामिल है।
बाढ़ नियंत्रण विभाग के अनुसार, वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है लेकिन विभाग द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है।
अधिक जानकारी के लिए जिला प्रशासन और बाढ़ नियंत्रण केंद्र से संपर्क किया जा सकता है।

Author: Hind Lekhni News
Post Views: 24