अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीणों में आक्रोश, समाजसेवियों ने सौंपा ज्ञापन, सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कर्नलगंज, गोंडा, 28 जून 2025 : इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी के बीच अघोषित विद्युत कटौती ने ग्रामीण इलाकों के लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। घंटों बिजली गुल रहने की समस्या को लेकर कर्नलगंज विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी युवाओं ने एकजुट होकर विद्युत विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा और समस्या के त्वरित समाधान की मांग की।

समाजसेवी शुभम सिंह, मोनू सिंह और प्रियांशु सिंह के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रोजाना बिना पूर्व सूचना के कई-कई घंटे बिजली गायब रहती है, जिससे घरेलू जीवन, खेती-बाड़ी, पढ़ाई और छोटे व्यापार सभी प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों को पीने के पानी, शीतलता, सिंचाई और अन्य कार्यों में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि

ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए

बिना कारण की कटौती पर तत्काल रोक लगाई जाए

जिम्मेदार अधिकारियों को क्षेत्र में निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति का जायजा लेना चाहिए

ज्ञापन सौंपते समय उपस्थित प्रमुख युवाओं में शिवम सिंह, अवनीश, सत्यम, अमन, सुरजीत, राधे, राजकुमार, राघवेंद्र प्रताप सिंह, मुनेश्वर, हरीश कुमार, संजय दूबे (प्रधान बसेरिया), राजू यादव (नरायनपुर मांझा), अजय यादव, अंग्रेज, रज्जन, राजन सहित कई अन्य लोग शामिल रहे।

समाजसेवियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही विद्युत आपूर्ति की स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए उम्मीद जताई है कि प्रशासन जल्द उनकी समस्याओं का संज्ञान लेगा।

इसी बीच, कर्नलगंज द्वितीय क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं जिला योजना समिति के सदस्य विवेक सिंह ने भी इस गंभीर मुद्दे को उठाते हुए अधिशासी अभियंता, विद्युत वितरण निगम, करनैलगंज को पत्र लिखकर तत्काल समाधान की मांग की है। उन्होंने बताया कि अनायास की जा रही बिजली कटौती से न केवल ग्रामीण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, बल्कि छात्रों की पढ़ाई, किसानों की खेती और छोटे व्यापारियों का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है।

विवेक सिंह ने आग्रह किया है कि विभाग इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए विद्युत आपूर्ति को नियमित करे और बिना कारण की कटौती पर तत्काल रोक लगाए, जिससे क्षेत्रवासियों को राहत मिल सके।

 

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india