अयोध्या और एल्गिन ब्रिज पर सरयू नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव जारी, कुल डिस्चार्ज 66,187 क्यूसेक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोंडा/अयोध्या, 29 जून 2025 (प्रातः 08:00 बजे)

सरयू नदी के जलस्तर में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। रविवार सुबह प्राप्त ताजा जानकारी के अनुसार एल्गिन ब्रिज पर नदी का जलस्तर 104.220 मीटर रिकॉर्ड किया गया है, जो खतरे के निशान (डेंजर लेवल – 106.070 मीटर) से 1.85 मीटर नीचे है। हालांकि, इस स्थान पर जल स्तर में वृद्धि (राइजिंग ट्रेंड) दर्ज की गई है।

वहीं अयोध्या में सरयू नदी का जलस्तर 90.180 मीटर पर है, जो खतरे के निशान (92.730 मीटर) से नीचे है, और यहां नदी में जलस्तर में गिरावट (रीसीडिंग ट्रेंड) देखी जा रही है।

बांधों से छोड़े गए पानी के आंकड़ों पर नजर डालें तो:

  • गिरिजा बैराज से 49,159 क्यूसेक,
  • शारदा बैराज से 16,200 क्यूसेक
  • और सरयू बैराज से 828 क्यूसेक

पानी छोड़ा गया है, जिससे कुल डिस्चार्ज 66,187 क्यूसेक तक पहुंच गया है।

कुल मिलाकर, सरयू नदी का जलस्तर कई स्थानों पर बढ़ रहा है, और जिला प्रशासन पूरी स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए है। आम जनता से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन द्वारा जारी की जाने वाली सूचनाओं का पालन करें।

— संवाददाता, हिंद लेखनी न्यूज़

 

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india