


निःशुल्क आवासीय शिल्पकारी प्रशिक्षण के लिए सुनहरा अवसर – पात्र अभ्यर्थी जल्द करें आवेदन
गोंडा।
उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा माटीकला कौशल विकास योजना के अंतर्गत जनपद गोंडा के 20 पात्र अभ्यर्थियों को 15 दिवसीय आवासीय शिल्पकारी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र, बहराइच में आयोजित किया जाएगा, जहाँ प्रतिभागियों के रहने व खाने की निःशुल्क व्यवस्था की गई है।
प्रशिक्षण के दौरान चयनित अभ्यर्थियों को रोज़ ₹250 की दर से मानदेय (प्रशिक्षुवृत्ति) भी दिया जाएगा। योजना का उद्देश्य पारंपरिक माटीकला शिल्प को बढ़ावा देना और इससे जुड़े कारीगरों व उद्यमियों को कौशल विकास के माध्यम से सशक्त बनाना है।
इस योजना का लाभ लेने हेतु ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में माटीकला से जुड़े परंपरागत शिल्पी, कारीगर या उद्यमी आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी नवीन फोटो, आधार कार्ड, आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र, बैंक पासबुक और राशन कार्ड की छायाप्रतियों के साथ किसी भी कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, 122 राजा मोहल्ला, उत्तरौला रोड, गोंडा में व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपना नामांकन करा सकते हैं।
चयन के लिए पात्रता:
1. अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश का निवासी हो।
2. न्यूनतम आयु 18 वर्ष (1 अप्रैल 2025 को पूर्ण)।
3. अभ्यर्थी साक्षर हो।
4. उसे माटीकला की पारंपरिक जानकारी हो।
5. आरक्षण शासन की व्यवस्था के अनुसार किया जाएगा।
6. एक परिवार से एक ही सदस्य का चयन होगा। दिव्यांग, बी.पी.एल. परिवार के सदस्य एवं महिलाएं प्राथमिकता में रखी जाएँगी।
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 9580503142 पर संपर्क कर सकते हैं।
