27 वर्षीय युवक रहस्यमय तरीके से लापता, पिता ने दर्ज कराई गुमशुदगी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रानीपुर (बहराइच), 24 जून 2025:

थाना रानीपुर क्षेत्र के ग्राम भभ्भरपुर निवासी 27 वर्षीय युवक रोहित शुक्ला बीते 11 जून की रात से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता है। युवक के पिता नीबर शुक्ला पुत्र स्व. लाल बहादुर शुक्ला ने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नीबर शुक्ला मूलतः ग्राम भभ्भरपुर के निवासी हैं, लेकिन वर्तमान में अपने परिवार सहित लुधियाना में नौकरी के सिलसिले में रह रहे हैं। उनका बड़ा बेटा रोहित शुक्ला गांव में ही निवास करता था। 11 जून की रात रोहित रोज़ की तरह घर पर काम करके सोने गया था, लेकिन अगली सुबह जब गांववालों ने दरवाजा खुला पाया और घर के अंदर कोई नहीं था, तो आशंका हुई कि वह कहीं गया होगा।

हालांकि, 3-4 दिनों तक रोहित के वापस न लौटने पर गांव के लोगों ने लुधियाना में रह रहे उसके पिता को सूचना दी। नीबर शुक्ला तुरंत गांव लौटे और कई जगह खोजबीन की, लेकिन रोहित का कहीं कोई सुराग नहीं लगा। अंततः थक-हारकर उन्होंने थाना रानीपुर पहुंचकर एक प्रार्थना पत्र देकर अपने बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई।

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और सब-इंस्पेक्टर श्री जगदीश प्रसाद को जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए आवश्यक दस्तावेजों सहित उन्हें घटनास्थल पर भेजा गया है। आगंतुक को रसीद देकर थाने से रवाना कर दिया गया।

इस रहस्यमय गुमशुदगी से गांव में चिंता का माहौल है और परिजन अपने बेटे की सकुशल वापसी की आस में हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हर संभावित पहलू को ध्यान में रखते हुए सुराग तलाश रही है।

यदि किसी को रोहित शुक्ला के संबंध में कोई जानकारी हो तो वह तुरंत थाना रानीपुर या मोबाइल नंबर 9056881807 पर संपर्क करें।

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें