

कौड़िया, गोंडा।
तहसील करनैलगंज के एक पत्रकार को धमकी देने के मामले में थाना कौड़िया पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह मामला उस समय प्रकाश में आया जब एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता वैजनाथ अवस्थी ने तहसील करनैलगंज के नजरत कार्यालय की अव्यवस्थाओं को उजागर करते हुए 19 जून 2025 को “तहसील करनैलगंज का नजारत कार्यालय बना आरामगाह” शीर्षक से एक समाचार प्रकाशित किया।
प्रकाशन के बाद ग्राम कोटिया मदारा निवासी प्रकाश वीर सिंह पुत्र जीतबहादुर सिंह ने 21 जून की सुबह 9:16 बजे, ग्राम सभा के व्हाट्सऐप ग्रुपों पर पत्रकार के विरुद्ध अभद्र, अपमानजनक और धमकी भरे संदेश साझा किए, जिससे पत्रकार की सामाजिक छवि को ठेस पहुंची और उन्हें मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ा। शिकायत के अनुसार, उक्त संदेश दो व्हाट्सऐप ग्रुपों में भेजे गए थे, जिन्हें कुल 205 सदस्यों ने देखा।
प्रार्थी ने यह भी बताया कि आरोपी प्रकाश वीर सिंह एक दबंग और आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी कई मुकदमे थाना कौड़िया व कोतवाली करनैलगंज में दर्ज हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना कौड़िया के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि पत्रकार की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इस घटना की पत्रकार संगठनों ने कड़ी निंदा की है और स्वतंत्र पत्रकारिता पर हो रहे हमलों को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है। साथ ही प्रशासन से आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों ने भी पत्रकार को धमकी देने की इस घटना पर नाराजगी जताई है और पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज