

बरेली। बरेली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से धार्मिक उन्माद और आपत्तिजनक पोस्ट के जरिये समाज में अशांति फैलाने की साजिश रचने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को उसके मोबाइल फोन समेत बीसलपुर रोड स्थित साठा पुलिया के पास से धर दबोचा।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नबी हसन पुत्र शकील अहमद, निवासी पिपरथा थाना फरीदपुर, बरेली के रूप में हुई है। आरोपी अपने एक साथी मोहम्मद जीशान पुत्र नन्हा, निवासी ककराही थाना लहरपुर, सीतापुर के साथ रहकर दीनी तालीम प्राप्त कर रहा था। इसी दौरान नबी हसन ने अपने साथी मोहम्मद जीशान का मोबाइल फोन चोरी-छिपे इस्तेमाल करते हुए इंस्टाग्राम पर “हैदरी दल 25 बरेली” नाम से एक ग्रुप बनाया और वहां से गैरकानूनी, आपत्तिजनक और धार्मिक उन्माद फैलाने वाली पोस्टें व कमेंट्स लोगों को भेजना शुरू कर दिया।
पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त नबी हसन बीसलपुर रोड की साठा पुलिया पर कहीं जाने की फिराक में है। सूचना पाकर उपनिरीक्षक अपराध रविन्द्र कुमार और कांस्टेबल पंकज कुमार ने मौके पर पहुंचकर अभियुक्त को दबोच लिया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट, आपराधिक साजिश और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर दिया। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की सोशल मीडिया के माध्यम से असामाजिक गतिविधियों में लिप्त तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और किसी को भी समाज में नफरत फैलाने नहीं दिया जाएगा।
(रिपोर्ट: गोपाल स्वरुप पाठक, मंडल ब्यूरो चीफ, बरेली)

Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज