भिटौरा, चौबेपुर, धुसवा खास और हरनाटायर में लगीं चौपालें, जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और किया त्वरित समाधान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मनकापुर (गोंडा)। जनपद गोंडा की जिलाधिकारी महोदया द्वारा तहसील मनकापुर क्षेत्र के विकासखंड मनकापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत भिटौरा, चौबेपुर, धुसवा खास एवं हरनाटायर में चौपालों का आयोजन कर ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनी गईं। इस दौरान जनपद स्तरीय विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे और समस्याओं के समाधान हेतु मौके पर ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

चौपाल में बिजली, पानी, सड़क, राशन, पेंशन, स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास और शौचालय जैसी बुनियादी जरूरतों से जुड़ी कई समस्याएं सामने आईं। जिलाधिकारी ने प्रत्येक फरियादी की बात गंभीरता से सुनी और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 चौबेपुर में विशेष निर्देश:

राशन वितरण में पारदर्शिता

खराब हैंडपंप की मरम्मत

शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराना

 धुसवा खास में फोकस:

जर्जर सड़कों के लिए प्रस्ताव

लंबित पेंशन आवेदनों का निस्तारण

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुधार के निर्देश

 भिटौरा एवं हरनाटायर में मुख्य समस्याएं:

जल निकासी व सड़क मरम्मत

वृद्धजन पेंशन में विलंब

विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं की कमी

 जिलाधिकारी महोदया ने कहा:

“जनता की समस्याएं सुनना और उनका समाधान करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। चौपालों के माध्यम से जनता से सीधा संवाद स्थापित कर हम त्वरित और पारदर्शी समाधान का प्रयास करते हैं।”

ग्रामीणों ने चौपालों में बढ़-चढ़कर भाग लिया और जिलाधिकारी की सक्रिय उपस्थिति पर प्रसन्नता जताते हुए प्रशासन के प्रति आभार व भरोसा प्रकट किया।

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें