
करनैलगंज (गोंडा) – कोतवाली क्षेत्र के गांधीनगर मोहल्ले का 30 वर्षीय युवक ओम प्रकाश तिवारी बीते तीन दिनों से लापता है, जिससे परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
परिजनों के अनुसार ओम प्रकाश 20 जून की रात से गायब है और उसका मोबाइल भी बंद आ रहा है। पिता सिपाही लाल तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है और युवक की तलाश शुरू कर दी गई है। परिजनों ने रिश्तेदारों और आस-पास के इलाकों में काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला, जिससे पत्नी निशी तिवारी समेत पूरा परिवार सदमे में है और किसी अनहोनी की आशंका से डरा हुआ है। कोतवाल तेज प्रताप सिंह ने बताया कि युवक की तलाश के लिए टीम गठित कर हर संभव प्रयास किया जा रहा है ।

Author: Hind Lekhni News
"पत्रकारिता में सच्चाई लिखना जिम्मेदारी और साहस का काम है। जितनी खबरें, उतनी चुनौतियां और विरोधी भी बनते हैं, इसलिए सहिष्णुता, धैर्य और संतुलित सोच के साथ ही इस रास्ते पर आगे बढ़ना चाहिए" "मेरा अनुभव" अधिक न्यूज पढ़ने के लिए आज ही सर्च करें,(HIND LEKHNI NEWS)