करनैलगंज: ZICT कंप्यूटर सेंटर में स्टूडेंट्स सम्मान समारोह, प्रतिभावान छात्रों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

करनैलगंज, 20 जून 2025 – करनैलगंज क्षेत्र की प्रतिष्ठित संस्था ZICT कंप्यूटर सेंटर, लारी रोड सदर बाजार स्थित एडोटेरियम में स्टूडेंट्स सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक श्री मोहसिन ख़ान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा:

“प्रिय छात्रों, आपकी अविश्वसनीय सफलता के लिए बधाई! मुझे हमेशा से भरोसा था कि आप यह कर सकते हैं। आपकी मेहनत, समर्पण और लगन इस उपलब्धि के पीछे है, और आप वास्तव में इसके हकदार हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि यह उम्मीद है कि छात्र इसी प्रकार परिश्रम करते हुए देश की उन्नति में भागीदार बनेंगे और अपने माता-पिता, शिक्षकों तथा समाज का नाम रोशन करेंगे।

इस अवसर पर बैच संख्या पाँच के होनहार छात्र– गोपाल, तौहीद ख़ान, अदील ख़ान, अब्दुर्रहमान, मोहम्मद शाहबे आलम, मज़हर ख़ान, मोहम्मद आज़म ख़ान, मोहम्मद आवेश, अनुराग, मोहम्मद अजीम, तबरेज आलम, मोहम्मद इस्लाम और नवेद ख़ान को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

श्री मोहसिन ख़ान ने बताया कि अब तक संस्था से हजारों छात्र-छात्राएं प्रशिक्षण लेकर देश ही नहीं, विदेशों में भी सम्मानजनक पदों पर कार्यरत हैं। यह ZICT संस्था की गुणवत्ता और लोगों के विश्वास का ही परिणाम है कि वह निरंतर सफलता की ऊंचाइयों को छू रही है।

कार्यक्रम का संचालन श्री अखिलेश तिवारी ने किया, वहीं स्टाफ हेड सुश्री शबनम सिद्दीकी एवं लैब सहायक अरबिया सिद्दीकी ने सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india