थाना फरीदपुर पुलिस द्वारा 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार कब्जे से चोरी की 06 बाइक बरामद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बरेली से गोपाल स्वरूप पाठक की रिपोर्ट

जनपद बरेली : थाना फरीदपुर पुलिस द्वारा थाना फरीदपुर एवं अन्य थाना क्षेत्रों से चोरी की गयी मोटर साइकिलों सहित अभियुक्त सुहैल पुत्र वली उल्ला निवासी मोहल्ला भूरे खाँ गौटिया कस्बा व थाना फरीदपुर बरेली इमरान पुत्र अशरफ निवासी मोहल्ला भूरे खाँ गौटिया कस्बा व थाना फरीदपुर बरेली अयान पुत्र आले हसन निवासी नई बस्ती कस्बा व थाना बिनावर बदाँयू को रेशम बाग अण्डर पास से गिरफ्तार किया गया अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की 06 मोटर साइकिल बरामद हुई है अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय समक्ष पेश किया जा रहा है
पूछतांछ का विवरण पकड़े गये तीनों अभियुक्त शातिर चोर है जिनके द्वारा बताया गया कि ये लोग मोटर साइकिलों को चोरी करके उनके रजिस्ट्रेशन नम्बर चेसिस व इंजन नम्बर बदलकर अलग-अलग लोगों को बेच देते है अभियुक्त अयान मोटर साइकिल मकैनिक है जो मोटर साइकिल चोरी करने के साथ-साथ उनके पार्टस को अन्य मोटर साईकिलों में लगाकर आर्थिक लाभ कमाता है जिसमे तीनों अभियुक्तों की भागीदारी रहती है और रूपयों को आपस में बाट लेते है जिससे किसी की पकड़ मे नही आये ये लोग मोटर साइकिलों के इंजन व चेचिस नंबर मिटाकर नये फर्जी नम्बर उकेर कर असली बताते हुए लोगों को सस्ते दामों पर बेच देते है।

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें