गोण्डा: आबकारी विभाग की दबिश में 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद, दो अभियोग पंजीकृत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोण्डा, 28 मई 2025 – जिलाधिकारी महोदया, उप आबकारी आयुक्त देवीपाटन प्रभार एवं जिला आबकारी अधिकारी गोण्डा के निर्देशन में जनपद गोण्डा के क्षेत्र-3 व क्षेत्र-4 की संयुक्त टीम ने आज बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।

मुखबिर की सूचना पर ग्राम दुल्ला पुर मल्लाहन पुरवा व जैतपुर माझा थाना नवाबगंज में आकस्मिक दबिश दी गई। दबिश के दौरान अवैध शराब बनाने की एक भट्टी का भंडाफोड़ किया गया और लगभग 500 किलोग्राम लहन व शराब बनाने के उपकरण मौके पर ही नष्ट किए गए।

इसके अलावा टीम ने मौके से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब भी बरामद की। इस कार्रवाई के अंतर्गत आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत दो अभियोग पंजीकृत किए गए हैं।

अधिकारियों ने अवैध शराब के विरुद्ध सख्त कार्यवाही जारी रखने का संकल्प दोहराया है और जनमानस से भी इस तरह की गतिविधियों की सूचना देने की अपील की है।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india