कर्नलगंज, गोंडा। ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल के पावन अवसर पर कर्नलगंज विकास खंड के कैथौली गांव स्थित पवित्र कारीदेव बाबा स्थान पर एक विशाल भंडारे का आयोजन भक्ति और श्रद्धा के साथ किया गया। हनुमान जी की कृपा और भक्तों के बीच आपसी एकता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित इस भंडारे में क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
प्रातः काल से ही भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर में जुटने लगी थी। हनुमान जी की पूजा-अर्चना, भक्ति भजनों और हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ ने वातावरण को आध्यात्मिकता से भर दिया। श्रद्धालुओं को भंडारे में पूड़ी, सब्जी, बूंदी समेत स्वादिष्ट प्रसाद वितरित किया गया।
इस अवसर पर चंगेरिया के प्रधान भोलू सिंह, कैथौली के रितेश पाठक, प्रशांत अवस्थी, आयुष पाठक, शुभ पाठक, शिखर पाठक, सज्जन डाक्टर, बिन्नू महाराज, विजय महाराज, कुन्नू लाल, बंटू महाराज, ओंकार पाण्डेय समेत अनेक गणमान्य लोग और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।
आयोजकों ने बताया कि बड़ा मंगल हनुमान जी की भक्ति का विशेष दिन माना जाता है और इस अवसर पर भंडारा करना अत्यंत पुण्यकारी होता है। यह आयोजन श्रद्धा के साथ-साथ सामाजिक एकजुटता का भी प्रतीक बन गया है।
