कर्नलगंज ज्येष्ठ माह के तृतीय मंगलवार को युवा ए उत्तर प्रदेश टीम 1111 द्वारा भंडारे का भव्य आयोजन 

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कर्नलगंज । 27 मई ज्येष्ठ माह के तृतीय मंगलवार को युवा ए उत्तर प्रदेश टीम 1111 के युवा साथियों द्वारा कर्नल गंज बस स्टॉप के समीप परसपुर रोड पर हृदयस्पर्शी भंडारे का आयोजन किया गया, जिसने क्षेत्र के हनुमान भक्तों के बीच उत्साह और श्रद्धा का अनूठा संगम प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम को युवा ए उत्तर प्रदेश टीम ने किया, जिन्होंने अपनी निष्ठा और समर्पण के साथ इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाया। गोस्वामी हार्डवेअर सामने विशेष रूप से टेंट लगवाकर आयोजित इस भंडारे में हजारों की संख्या में हनुमान भक्तों ने हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण किया।

मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे क्षेत्र के कई सम्मानित जनप्रतिनिधि

टीम के सदस्यों ने इस अवसर पर न केवल भंडारे की व्यवस्था को संभाला, बल्कि स्वयं अपने हाथों से आने-जाने वाले राहगीरों और हनुमान भक्तों को प्रसाद वितरित किया,इस पावन कार्य में चन्द्रशेखर बाबा,लक्ष्मण गोस्वामी, ऋषभ गुप्ता, अनुपम पाण्डेय ,आदर्श गोस्वामी, ‘अकिंत गोस्वामी, रचित सिंह, सर्वजीत गोस्वामी, पंकज गोस्वामी) श्रवण शुक्ला, अनुप मिश्रा, गुड्डू गोस्वामी विशाल गोस्वामी, वृजेश गोस्वामी (UPP) वृजेश गोस्वामी, BDC, लालित मोहन BDC आदि का सराहनीय योगदान रहा ,उनकी इस सेवा भावना ने उपस्थित सभी लोगों के मन में उनके प्रति सम्मान और प्रशंसा को और बढ़ा दिया। आदर्श गोस्वामी ने कहा, “बड़े मंगल का यह पर्व हनुमान जी की भक्ति और सेवा का प्रतीक है। हमारा उद्देश्य इस अवसर पर सभी भक्तों को एकजुट कर हनुमान जी की कृपा का प्रसाद बांटना था।”

हजारों भक्तों ने ग्रहण किया प्रसाद।

भंडारे में सुबह से लेकर शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा। स्थानीय निवासियों, राहगीरों और दूर-दराज से आए हनुमान भक्तों ने उत्साहपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन स्थल पर हनुमान चालीसा और भक्ति भजनों की मधुर धुनें गूंज रही थीं, जिसने वातावरण को और भी आध्यात्मिक बना दिया। भंडारे में स्वादिष्ट और सात्विक भोजन की व्यवस्था की गई थी, जिसमें पूड़ी, सब्जी, चावल , नुकती और अन्य व्यंजन शामिल थे। हजारों की संख्या में लोगों ने इस भंडारे में हिस्सा लिया और हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

स्थानीय लोगों में उत्साह

कर्नलगंज के स्थानीय निवासियों ने इस आयोजन को बड़े मंगल के पर्व को और भी विशेष बनाने वाला बताया। एक स्थानीय भक्त अनुपम पांडे ने कहा, “ऐसे आयोजन हमारे समाज को जोड़ते हैं और हनुमान जी के प्रति हमारी श्रद्धा को और गहरा करते हैं। युवा ए उत्तर प्रदेश टीम 1111 का यह प्रयास हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।” वहीं, एक अन्य भक्त अंकित गोस्वामी ने कहा, “प्रसाद का स्वाद और आयोजन की व्यवस्था दोनों ही लाजवाब थे। यह बड़ा मंगल हमारे लिए अविस्मरणीय बन गया।”

आध्यात्मिक और सामाजिक महत्व।

बड़े मंगल का यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण था, बल्कि इसने सामाजिक एकता और सेवा भाव को भी बढ़ावा दिया। युवा ए उत्तर प्रदेश टीम 1111 के नेतृत्व में आयोजित इस भंडारे ने कर्नलगंज में एक मिसाल कायम की है। यह आयोजन इस बात का प्रतीक बन गया कि कैसे एक व्यक्ति का समर्पण और प्रयास पूरे समुदाय को एकजुट कर सकता है।

Ashish Kumar
Author: Ashish Kumar

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india