आईटीआई पास युवाओं को मिलेगा रोजगार का सुनहरा अवसर
बहराइच, 26 मई।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बहराइच में आगामी 31 मई 2025 को एक दिवसीय अप्रेन्टिशिप मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले में जिले के विभिन्न सरकारी एवं निजी विभाग तथा औद्योगिक प्रतिष्ठान भाग लेंगे, जो आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से अप्रेन्टिशिप प्रशिक्षण के लिए करेंगे।
राजकीय आईटीआई की प्रधानाचार्या स्मृति शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मेला व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशन में आयोजित किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य जिले के कुशल युवाओं को उद्योग जगत से जोड़ते हुए उन्हें व्यावहारिक अनुभव और रोजगार के अवसर प्रदान करना है।
प्रधानाचार्या ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 31 मई को प्रातः 10:00 बजे अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी छायाप्रतियों के साथ आईटीआई परिसर में उपस्थित होकर इस रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं।
यह मेला जिले के आईटीआई पास युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जिससे वे विभिन्न क्षेत्रों में कार्य अनुभव प्राप्त कर अपने करियर की दिशा को मजबूती प्रदान कर सकते हैं।
– संवाददाता, बहराइच
