प्रबंध निदेशक, रोडवेज ने सोनी गुमटी ओवरब्रिज, जल जीवन मिशन योजना व गौशाला का किया निरीक्षण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोण्डा, 24 मई 2025 – शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी प्रबंध निदेशक, रोडवेज उत्तर प्रदेश श्री मासूम अली सरवर ने जनपद भ्रमण के दौरान सोनी गुमटी ओवरब्रिज का निरीक्षण कर प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि ओवरब्रिज के निर्माण में कोई कमी न रहे और इसे शीघ्र चालू किया जाए ताकि जनता को सुगम एवं सुरक्षित आवागमन मिल सके।

इसके साथ ही उन्होंने जिले में नए बने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्था एवं अधिकारियों को निर्देश दिए कि कॉलेज के शेष कार्यों को जल्द पूरा किया जाए।

विकासखंड झंझरी के अंतर्गत बिरवा बभनी गौशाला का भी निरीक्षण करते हुए प्रबंध निदेशक ने गौवंश को गुड़ और हरा चारा खिलाया। उन्होंने अधिकारियों को गोवंशों के चारा, पानी और रखरखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

ग्राम पंचायत बेहड़ा चौबे में जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत हर घर जल योजना के अंतर्गत बने पानी टंकी एवं घर-घर पानी सप्लाई की भी उन्होंने जांच की और ग्रामीणों से योजना की वास्तविक स्थिति के बारे में बातचीत की।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, डीएसटीईओ अरुण कुमार सिंह, एआरएम रोडवेज, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, एक्सईएएन प्रांतीय खान प्रमोद त्रिपाठी, एक्सईएएन जल निगम, एई जल निगम शुभम मिश्रा सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india