
गोण्डा, 24 मई 2025:
उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए.के. शर्मा शनिवार को गोण्डा जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने नगर पंचायत बेलसर और तरबगंज के नवनिर्मित कार्यालय भवनों का लोकार्पण किया। इसके साथ ही गोण्डा जिले की नगरीय निकायों के विकास हेतु 50 करोड़ रुपए की लागत से 180 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।
मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाबी भी सौंपी। उन्होंने नगर पालिका परिषद नवाबगंज, कर्नलगंज, गोण्डा, तथा नगर पंचायतों धानेपुर, तरबगंज, बेलसर, परसपुर, मनकापुर, कटरा, खरगपुर में विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी।
अपने संबोधन में मंत्री शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में प्रदेश में विकास कार्यों की एक नई गति देखने को मिल रही है। उन्होंने देश विरोधी ताकतों, खासकर पाकिस्तान की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान भारत को आंख दिखाने की हिम्मत करता है जबकि वह खुद आर्थिक एवं सामाजिक रूप से कमजोर है। मंत्री ने देश की एकता और सुरक्षा के लिए सभी से एकजुट रहने की अपील की।
गोण्डा जिले में बेहतर विद्युत आपूर्ति के लिए 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्रों का सुदृढ़ीकरण और नए विद्युत लाइनों का निर्माण किया गया है। साथ ही हजारों मजरों का विद्युतीकरण किया जा रहा है जिससे जिले में विद्युत आपूर्ति बेहतर हुई है।
मंत्री के आगमन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और आम जनता ने उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में विधायक, जिला भाजपा अध्यक्ष, नगरीय निकायों के अध्यक्ष और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
