सरकारी कुएं पर अतिक्रमण, अब्दुल कय्यूम की पहल से उजागर हुआ मामला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कटरा बाजार, गोण्डा : नगर पंचायत कटरा बाजार स्थित गाटा संख्या-3056 में दर्ज एक ऐतिहासिक सरकारी कुआं आज अतिक्रमण का शिकार हो चुका है। यह कुआं वर्षों से आमजन के जल उपयोग का स्रोत रहा है, जिसे अब कुछ अतिक्रमणकारियों ने दीवार बनाकर पूरी तरह ढंक दिया है। इस मामले को उजागर किया वार्ड नंबर-13 निवासी अब्दुल कय्यूम पुत्र मोहम्मद सफी ने, जिन्होंने 24 मार्च 2025 को जिलाधिकारी गोंडा के समक्ष शिकायत दर्ज करवाई।

शिकायत के आधार पर उपजिलाधिकारी करनैलगंज द्वारा 23 अप्रैल को पत्र संख्या 469/एस.टी./2025 के माध्यम से अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत और प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार की टीम गठित की गई। 28 अप्रैल को नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में जांच हुई, जिसमें स्पष्ट रूप से बताया गया कि गाटा संख्या-3056 में दर्ज भूमि नगर पंचायत की है और वहां एक कुआं मौजूद है। नगर पंचायत द्वारा अतिक्रमण हटाने का नोटिस भी दिया जा चुका है, फिर भी कब्जा आज तक नहीं हट पाया है।

प्रकरण में अब्दुल कय्यूम ने 5 मई को एक और पत्र भेजकर जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि गठित टीम को समयबद्ध रूप से कार्रवाई का निर्देश दिया जाए। यह मामला केवल एक सरकारी कुएं का नहीं, बल्कि जनहित और सरकारी सम्पत्तियों की सुरक्षा से भी जुड़ा है।

जनता को अब प्रशासन से ठोस कार्रवाई की उम्मीद है ताकि सरकारी संसाधनों पर हो रहे अवैध कब्जों पर लगाम लगाई जा सके।

 

HIND LEKHNI NEWS
Author: HIND LEKHNI NEWS

लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें