
समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो होगा आंदोलन : रत्नेश वर्मा।
रक्सौल, 23 मई 2025 – ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन द्वारा आज रेल कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक आम सभा का आयोजन किया गया। यह सभा रक्सौल रेलवे स्टेशन के निकट यूनियन के जोनल जॉइंट सेक्रेटरी श्री रत्नेश वर्मा के नेतृत्व में सम्पन्न हुई।
सभा में वर्मा ने कहा कि रेलवे विभागों में कर्मचारियों के साथ भेदभाव हो रहा है और निजीकरण व निगमीकरण की नीतियाँ उन पर थोपी जा रही हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से नई श्रम नीति को वापस लेने तथा पुरानी पेंशन योजना (OPS) को बहाल करने की मांग की। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में रेलकर्मी भारी कार्यभार के चलते मानसिक व शारीरिक रूप से प्रभावित हो रहे हैं, जिसके कारण रन-ओवर की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
सभा में मंडल मंत्री संजीव मिश्रा, मंडल अध्यक्ष मिथिलेश ठाकुर, संगठन मंत्री चंदन यादव समेत कई वक्ताओं ने सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों की आलोचना की और कर्मचारियों के लिए एक समान पेंशन प्रणाली, ड्यूटी के घंटे तय करने, जीवन रक्षक यंत्र उपलब्ध कराने और एक करोड़ रुपये के बीमा की मांग की।
सभा में बड़ी संख्या में रेलकर्मी उपस्थित रहे और सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को मजबूरन तेज किया जाएगा।
