

परसपुर, गोंडा। परसपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जीवधन मिश्र पुरवा बलमत्थर में एक पान दुकानदार से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना बुधवार की बताई जा रही है, जब पीड़ित आलोक उर्फ अंशू मिश्रा पुत्र श्री चंद्र प्रकाश अपनी दुकान पर मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार, ग्राम बेलोरन पुरवा बलमत्थर निवासी देव चन्द्र, उनके पुत्र आलोक उर्फ गोलू और अर्पित उर्फ नन्हू दुकान पर पहुंचे और पान की दुकान से कुछ सामान लेकर बिना पैसे दिए ही चले गए। जब दुकानदार आलोक मिश्रा ने विनम्रता से सामान के पैसे मांगे, तो विपक्षियों ने पहले गाली-गलौज की और फिर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई।
घटना के बाद पीड़ित ने परसपुर थाने पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी दी। इस संबंध में परसपुर थाना प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।
इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, व्यापारियों ने भी सुरक्षा की मांग करते हुए कहा है कि छोटे दुकानदारों के साथ इस तरह की घटनाएं अत्यंत निंदनीय हैं और इन्हें रोका जाना चाहिए।

Author: HIND LEKHNI NEWS
लोगों की निंदा से घबराकर, अपना रास्ता मत बदलना, क्योंकि सफलता शर्म से नहीं, साहस से मिलती है। हिन्द लेखनी न्यूज