लखनऊ में गोमती महाआरती के भव्य आयोजन में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लखनऊ, 12 अप्रैल 2025 — भारतीय नववर्ष एवं चैत्र पूर्णिमा के पावन अवसर पर झूलेलाल पार्क स्थित सनातन घाट, निकट हनुमान सेतु, लखनऊ में 131वीं आदि गंगा माँ गोमती महाआरती का भव्य आयोजन सनातन महासभा भारत के तत्वावधान में संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर लखनऊ सहित दूर-दराज़ से भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सायं 4:30 बजे हुआ, जिसमें गोमती आरती के साथ-साथ भारतीय संस्कृति से जुड़े विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। भारतीय परिधान प्रतियोगिता, वृद्धा/विधवा पेंशन रजिस्ट्रेशन, दिव्यांग उपकरण वितरण, स्वैच्छिक विवाह समारोह एवं सनातन महासभा सदस्य पंजीकरण जैसे सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यों का आयोजन भी इस दिन विशेष रूप से किया गया।

कार्यक्रम की एक विशेष पहल यह रही कि संस्था से जुड़े सभी सम्मानित सदस्यों के जन्मदिन व विवाह वर्षगाँठ को सनातन परंपरा के अनुसार धूमधाम से मनाया गया। साथ ही सदस्यों द्वारा घाट पर वृक्षारोपण भी किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

इस आयोजन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण, राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र शुक्ल, राष्ट्रीय प्रवक्ता विकास मिश्र, राष्ट्रीय सलाहकार शैलेन्द्र श्रीवास्तव, संरक्षक रवि कचरू, राष्ट्रीय सचिव राम किशोर शुक्ल समेत अनेकों गणमान्यजन उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त स्वामी कौशिक चैतन्य, स्वामी आनंद नारायण, ज्योति बाबा, डॉ. मोहित शुक्ला, आशा सिंह, दीपक अरोड़ा, राजेश अग्रवाल,लोक सभा संयोजक लखनऊ पूनम शर्मा सहित अनेक शुभेच्छुओं एवं समाजसेवियों की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया।

अखिल भारतीय ब्रह्म समाज, विनायक ग्रामोद्योग संस्थान, पनुन कश्मीर, लाल ब्रिगेड, संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल, महारानी लक्ष्मीबाई फाउंडेशन सहित कई संस्थाओं का सक्रिय सहयोग भी इस आयोजन को मिला।

यह आयोजन न केवल भारतीय संस्कृति एवं एकता का प्रतीक बना बल्कि माँ गोमती, गंगा और यमुना जैसी जीवनदायिनी नदियों की स्वच्छता व संरक्षण का संदेश भी समाज को दिया गया।

 

— हिन्द लेखनी न्यूज

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india