श्रीरामलला चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीअयोध्याधाम चौरासी कोसी परिक्रमा 2025 का भव्य आयोजन 12 अप्रैल से

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अयोध्या: श्रीरामलला चैरिटेबल ट्रस्ट एवं श्रीसद्गुरू कृपा मण्डल के संयुक्त तत्वावधान में इस वर्ष भी पवित्र श्रीअयोध्याधाम चौरासी कोसी परिक्रमा का आयोजन बड़े ही श्रद्धा, भक्ति एवं दिव्यता के साथ किया जा रहा है। यह पुण्य यात्रा चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को अर्थात 12 अप्रैल 2025 (शनिवार) को श्रीसद्गुरू सदन, गोलाघाट, अयोध्या से सायं 3 बजे प्रारंभ होगी।

शास्त्रों में वर्णित सप्तमोक्षदायिनी पुरियों में अयोध्या को सर्वोच्च स्थान प्राप्त है। ऐसा माना जाता है कि अयोध्याधाम की 84 कोसी परिक्रमा करने मात्र से जीव चौरासी लाख योनियों से मुक्ति प्राप्त करता है और जन्म-मरण के चक्र से मुक्त हो जाता है।

इस पवित्र परिक्रमा में परम पूज्य संत समाज का सानिध्य मिलेगा, जिनमें महन्त श्री कमलनयनदास जी महाराज (श्री मणिरामदास छावनी), महन्त श्री मैथिली रमण शरण जी महाराज (श्री लक्ष्मण किला) एवं महन्त श्री सियाकिशोरी शरण जी महाराज (श्रीसद्गुरू सदन) प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।

परिक्रमा यात्रा 25 दिनों तक चलेगी और यह विभिन्न जिलों—गोंडा, बस्ती, बाराबंकी, अयोध्या—में फैले पावन तीर्थ स्थलों से होकर गुजरेगी। परिक्रमा में श्रृंगी ऋषि आश्रम, महादेवा घाट, सीताकुंड दराबगंज, रामरेखा, सूर्यकुंड, जन्मेजय कुंड, कपिल मुनि आश्रम, मखौड़ा धाम, श्रीरामकोट तथा श्रीजानकी नवमी पर विशेष पूजन एवं श्रीरामाचार्य महायज्ञ भंडारा जैसे आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

समापन 6 मई 2025 को श्रीसीताकुंड (श्री जानकी नवमी) के अवसर पर अयोध्या में भव्य भंडारे और रामायण पाठ के साथ किया जाएगा।

यात्रा की समस्त व्यवस्था पूज्य संतों की संचालन समिति एवं श्रीसद्गुरू कृपा मण्डल के संयोजन में की जा रही है। पंजीकरण हेतु श्रद्धालु पूज्य राजेश दास (मो. 9634015360), पूज्य बालमुकुन्द शरण (मो. 8005414226),

सत्यम (मो. 7880746214) से संपर्क कर सकते हैं।

यह यात्रा न केवल धार्मिक आस्था की प्रतीक है, बल्कि जनमानस में रामराज्य, प्रेम, सेवा और भक्ति का संचार करती है।

(रिपोर्ट: हिंद लेखनी न्यूज़, गोंडा)

 

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india