मिशन शक्ति अभियान के तहत एंटी रोमियो टीम ने भभुवा के विद्यालय में बालिकाओं को किया जागरूक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कर्नलगंज, गोंडा। आज दिनांक 08 अप्रैल 2025 को थाना कर्नलगंज की मिशन शक्ति एंटी रोमियो टीम द्वारा थाना क्षेत्र अंतर्गत किसान इंटर कॉलेज, भभुवा में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने छात्राओं को महिला सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर जैसे 1090, 1076, 112, 102, 108 व 1930 की जानकारी दी।

इसके साथ ही छात्राओं को नारी सुरक्षा, साइबर सुरक्षा एवं अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहने के लिए प्रेरित किया गया। टीम द्वारा मौके पर एंटी रोमियो फीडबैक फॉर्म भी भरवाए गए तथा छात्राओं से आने-जाने के मार्ग में आने वाली समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित रहे और टीम के इस प्रयास की सराहना की।

 

मिशन शक्ति टीम – थाना कर्नलगंज

म0 उ0 नि0 खुशबू श्रीवास्तव

म0 आ0 रूपा देवी

आ0 पंकज कुमार

 

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india