गरीब महिला की दीवार गिराकर दी गई जान से मारने की धमकी, पीड़िता ने समाधान दिवस में लगाई गुहार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

गोंडा: जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र स्थित ग्राम छपर तल्ला निवासी सुन्दरपती पत्नी तिलकराम ने दबंग पड़ोसियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने बताया कि उसकी पैतृक भूमि पर बनी 15 फीट लंबी और 7 फीट ऊँची दीवार को जबरन गिरा दिया गया और विरोध करने पर उसे गाली-गलौज के साथ जान से मारने की धमकी दी गई।

सुन्दरपती ने विपक्षियों – रंजीत कुमार, अरुण कुमार, सुमित कुमार और राकेश कुमार – पर आरोप लगाया कि वे दबंगई के बल पर मकान की दीवार गिरा रहे थे और मना करने पर बोले, “पुलिस हमारी जेब में है, जो करना हो कर लो।” महिला का कहना है कि वह एक असहाय व गरीब महिला है और विपक्षी बदमाश किस्म के लोग हैं, जो कभी भी कोई अप्रिय घटना कर सकते हैं।

इस मामले में पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से लेकर थाना कौड़िया तक कई बार शिकायतें कीं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। हारकर उसने अपनी शिकायत तहसील कर्नलगंज में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में प्रस्तुत की, जहां मुख्य विकास अधिकारी (CDO) गोंडा ने मामले की जांच उपजिलाधिकारी (CO कर्नलगंज) को सौंपी है।

अब देखना यह है कि पीड़िता को न्याय मिलता है या फिर मामला केवल कागजों में सिमटकर रह जाता है। पीड़िता ने प्रशासन से अपने मकान, भूमि और जान-माल की सुरक्षा की मांग की है।

 

(रिपोर्ट: हिंद लेखनी न्यूज़, गोंडा)

 

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india