







बरेली। नगर में मंगलवार को ऐतिहासिक रामलीला की भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें पूरे शहर ने श्रीराम की विजय का उत्सव मनाया। ब्रह्मपुरी स्थित श्री नरसिंह मंदिर से दोपहर 3 बजे निकली यह शोभायात्रा मलूकपुर चौराहा, बिहारीपुर ढाल, कुतुबखाना, रोडवेज, बरेली कॉलेज, कालीबाड़ी, श्यामगंज, साहू गोपी नाथ, मठ की चौकी, शिवाजी मार्ग, बड़ा बाजार, किला चौराहा, सिटी सब्जी मंडी होते हुए पुनः श्री नरसिंह मंदिर पर संपन्न हुई।
लकड़ी के सुसज्जित रथों पर भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमानजी के स्वरूपों को विराजमान किया गया था। शोभायात्रा का शुभारंभ रामलीला अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और मुख्य अतिथि पार्थ गौतम ने विधिवत आरती कर किया। रास्तेभर श्रद्धालु श्रीराम-लक्ष्मण के स्वरूपों की पूजा-अर्चना कर आरती उतारते रहे और पुष्पवर्षा करते हुए शोभायात्रा का स्वागत किया।
शोभायात्रा में 16 सुसज्जित रथों के साथ दो डी.जे., दो ढोल, दो बैंड, और नौ भव्य झांकियां सम्मिलित रहीं, जिनमें राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती, भगवान विष्णु, गणेशजी, काली माता और अन्य देवी-देवताओं की झलकियां शामिल थीं।
सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपी, सीओ, इंस्पेक्टर, दरोगा, महिला सिपाही, हेड कांस्टेबल समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। साथ ही, ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की गई।
शाम को साहूकारा क्षेत्र में भरत मिलाप की लीला का आयोजन हुआ, जहां भगवान श्रीराम और उनके भ्राता भरत के मिलन का भावपूर्ण दृश्य प्रस्तुत किया गया। बुधवार को श्रीराम के राज्याभिषेक के साथ इस विश्व प्रसिद्ध 165वीं रामलीला का विधिवत समापन होगा।
इस ऐतिहासिक अवसर पर श्री रामलीला सभा के अध्यक्ष राजू मिश्रा के नेतृत्व में सैकड़ों रामभक्त तिलक लगाकर शोभायात्रा में सम्मिलित हुए।
रिपोर्टर: गोपाल स्वरूप पाठक, मंडल ब्यूरो चीफ, बरेली
