







कर्नलगंज, गोण्डा। क्षेत्र में बेखौफ चोरों और बदमाशों का गिरोह सक्रिय हो चुका है, जो लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहा है। पुलिस की निष्क्रियता के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, जिससे आम जनता में भय का माहौल है।
ताजा मामला कर्नलगंज-परसपुर रोड स्थित डॉक्टर महाराज बख्श सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल करुआ के गेट का है, जहां शुक्रवार-शनिवार की रात करीब 3:20 बजे अज्ञात चोरों ने गेट के बाहर खड़े एक ट्रक के टायर और रिम खोलकर चोरी कर लिए। यह पूरी वारदात गेट पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद 112 पुलिस मौके पर पहुंची और हल्का सिपाही ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में दिखा कि चोर एक ट्रक से आए थे, जो करनैलगंज से परसपुर की ओर जा रहा था। चोरी को अंजाम देने के बाद वे उसी ट्रक से फरार हो गए।
घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बता रहा था। इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि पुलिस चोरों तक पहुंच पाती है या नहीं।
